पटना ही नहीं, अन्य अदालतों में भी 80 से 90 प्रतिशत जज भ्रष्ट हैं : उदित राज

पटना, 30 मार्च . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने रविवार को एक विवादास्पद बयान में कहा कि सिर्फ पटना ही नहीं, अन्य अदालतों में भी 80 से 90 प्रतिशत जज भ्रष्ट हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान उदित राज ने दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का मामला उठाते हुए कहा कि न्यायपालिका में जिस प्रकार से भ्रष्टाचार है, उसका कारण यह है कि एक ही जाति के लोग जज बन रहे हैं. भारत ही एक ऐसा देश है जहां जज की नियुक्ति जाति के आधार पर होती है. इसकी वजह भ्रष्टाचार है. यशवंत वर्मा का मामला अभी हाल ही में प्रकाश में आया है. सभी को उनके बारे में मालूम है. इस पर ज्यादा क्या कहना है.

उदित राज पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनके आने का एकमात्र उद्देश्य “संविधान को बचाना” है. उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर राजनीतिक चेतना ज्यादा है, लेकिन सामाजिक चेतना का अभाव है. इसकी वजह से सामंती सोच बनी हुई है. यहां जितना राजनीतिक परिवर्तन की जरूरत है, उससे कहीं ज्यादा सामाजिक परिवर्तन की जरूरत है.

कांग्रेस नेता ने जाति जनगणना पर जोर दिया. साथ ही देश से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोगों का ईवीएम पर भरोसा नहीं है. इसलिए देश में निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने के लिए ईवीएम को हटाना चाहिए.

दूसरी ओर, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि साल 2014 के बाद से देश में युवाओं के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है.

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दलितों को रिझाने के लिए कई दल सामने आए हैं. जब इस पर कांग्रेस नेता से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान बचाने की लड़ाई में साथ नहीं हैं, वे सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए खुद को दलित नेता बताते हैं.

डीकेएम/एकेजे