ओस्लो, 15 अक्टूबर . नॉर्वे सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को बड़ी वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. नॉर्वे ने अगले चार वर्षों (2025-2028) के लिए 1 बिलियन एनओके (93 मिलियन डॉलर) देने का वादा किया है.
नॉर्वे सरकार ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि डब्ल्यूएचओ वैश्विक हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में अहम योगदान दे रहा है. उसी दिशा में नॉर्वे की ओर से उठाया गया ये अहम कदम है. जो इस मुहिम के प्रति उसके (नॉर्वे) समर्पण को दर्शाता है.
नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन की अहमियत अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है.”
उन्होंंने आगे कहा, ”डब्ल्यूएचओ ने कई बार संकट काल में बड़ी सहजता से विभिन्न बैठकों का आयोजन किया और अलग-अलग निकायों के बीच समन्वय स्थापित किया.”
इस तरह के इंवेस्टमेंट राउंड का उद्देश्य विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए सतत वित्तपोषण हासिल करना है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नॉर्वे इस कार्यक्रम की मेजबानी फ्रांस, जर्मनी, ब्राज़ील, मॉरिटानिया, दक्षिण अफ्रीका और सऊदी अरब संग कर रहा है.
नॉर्वे का ये सहयोग लचीलापन लिए होगा यानि डब्ल्यूएचओ को दिए अनिवार्य योगदान और दान से अलग होगा.
वर्तमान में डब्ल्यूएचओ को ज्यादातर फंडिंग स्वैच्छिक योगदान से मिलती है.
–
एमकेएस/