सोल, 22 अक्टूबर . उत्तर कोरिया ने Wednesday को पांच महीने में पहली बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. दक्षिण कोरिया में अगले हफ्ते एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन होने वाला है. इस समिट में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. ऐसे में अमेरिकी President की यात्रा से लगभग एक सप्ताह पहले नॉर्थ कोरिया ने यह हमला किया.
योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया के दक्षिणी उत्तरी ह्वांगहे के जुंगह्वा से सुबह लगभग 8:10 बजे उत्तर-पूर्व की ओर दागी गईं कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का पता लगाया.
जेसीएस ने कहा कि मिसाइलों ने लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय की. जीसीएस का मानना है कि वह अमेरिकी पक्ष के साथ दक्षिण कोरिया की सटीक विशेषताओं का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.
इसके साथ ही अधिकारी इस संभावना पर विचार कर रहे हैं कि ये मिसाइलें वही सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलें थीं जिनका उत्तर कोरिया ने सितंबर 2024 में परीक्षण किया था.
सूत्रों का मानना है कि मिसाइलें पूर्वी सागर की बजाय अंतर्देशीय क्षेत्र में गिरी होंगी. बता दें, इससे पहले उत्तर कोरिया ने पिछली बार 8 मई और 22 मई को पूर्वी सागर की ओर छोटी दूरी की बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी थीं.
जेसीएस ने एक रिलीज में कहा, “हमारी सेना ने अतिरिक्त लॉन्च की संभावना को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और अमेरिका और जापान के साथ प्रासंगिक जानकारी साझा करते हुए एक दृढ़ तत्परता बनाए हुए है.”
जून में President ली जे म्युंग के पदभार ग्रहण करने के बाद से यह उत्तर कोरिया का पहला मिसाइल प्रक्षेपण है और इस साल अब तक का पांचवां बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च है.
यह लॉन्च दक्षिण कोरिया द्वारा 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होने वाले एपेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी से पहले हुआ है. एपेक समिट में President ट्रंप और चीनी President शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाले हैं.
लगभग पांच महीनों में उत्तर कोरिया की ओर से पहला मिसाइल लॉन्च किया गया है. माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया उकसावे की गतिविधि जारी रखेगा. दूसरी ओर, नॉर्थ कोरिया परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र के रूप में अमेरिका से मान्यता प्राप्त करने की कोशिश में लगा हुआ है.
–
केके/एएस