नई दिल्ली, 10 जनवरी . दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा में आज कोहरे की चादर बिछी नजर आई. शुक्रवार को लोग ठंड से ठिठुरते दिखाई दिए. उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने तथा उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों में 2 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है.
कड़ाके की सर्दी में कोहरे की दोहरी मार ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी. वहीं उत्तर प्रदेश की नगरी वाराणसी में भी लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए. वाराणसी में ठंड का सितम अभी भी जारी है. यहां गंगा और वरुणा नदी किनारे जबरदस्त कोहरा देखने को मिला. इस बीच घाट पर पर्यटकों का जमावड़ा नजर आया.
वाराणसी में एक पर्यटक ने से बताया, ”आम दिनों के मुकाबले आज कोहरा रोज के मुकाबले ज्यादा है. हम घाटों पर ठंड का आनंद लेने आए हैं. कोहरे में घाट और भी खूबसूरत लग रहा है.”
वहीं एक अन्य पर्यटक ने बताया कि और दिनों के मुकाबले आज सर्दी ज्यादा है. जिस तरह से बनारस में कोहरा दिखाई दे रहा है, लगता है कि यह दोपहर 12 बजे तक ऐसा ही रहने वाला है. हम घाटों पर ठंड का आनंद ले रहे हैं.
वही, जौनपुर की अगर बात करें तो यह शहर भी कोहरे की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दिया. यहां घने कोहरे के कारण खेत खलिहान व सड़कें धुंधली नजर आईं. पिछले दो दिनों से यहां के लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, मगर आज मौसम ने जिस तरह से करवट ली है, लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. सुबह साढ़े 7 बजे भी यहां का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज पंजाब के अमृतसर में सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला. अमृतसर शहर में भी घना कोहरा छाया रहा. यहां कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित नजर आया.
आज हरियाणा के रोहतक और आसपास के क्षेत्र में घने कोहरे की छाई सफेद चादर दिखाई दी. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम नजर आई. लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. धुंध के कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आया.
–
एमकेएस/केआर