Tuesday , 21 March 2023

रणथम्भौर में मिला सांभर के गले में फंदा:पर्यटकों ने किया वनाधिकारियों को सूचित, वन विभाग ने मौके पर टीम भेजी

सवाई माधोपुर . रणथम्भौर में सुबह की पारी एक सांभर के गले में फंदा देखा गया. रणथम्भौर के जोन नम्बर 6 में सफारी के दौरान यह फंदा पर्यटकों ने देखा. इस दौरान सांभर के गले से खून भी निकल रहा था. जिसके चलते यहां अवैध शिकार की आशंका जताई जा रही है. हांलाकि वन विभाग ने अवैध शिकार की आशंका को सिरे से नकारा है.

रणथम्मभौर के DFO मोहित गुप्ता ने बताया कि रणथम्भौर के नाका राजबाग क्षेत्र में सोमवार सुबह सांभर के गले में फंदा दिखाई दिया. जोन नम्बर 6 में सफारी पर गए पर्यटकों ने पॉइंट पिरामिड हिल के पास यह फंदा देखा था. यह सांभर के गले में फंदा के उसके गले से खून भी बहता हुआ दिखाई दिया था. जिसकी सूचना पर्यटकों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. यहां पहुंचकर टीम ने सांभर के मॉनिटरिंग शुरु कर दी है. जिसके बाद यहां सांभर का उपचार किया जाएगा.

सांभर के गले में फंदा मिलने के बाद यहां अवैध शिकार की आशंका जताई जा रही है. हालांकी वन विभाग ने अवैध शिकार की आशंका को नकारा है. DFO मोहित गुप्ता का कहना है कि सांभर व अन्य हिरण अक्सर खेतों में चले जाते है. जिसके चलते उसके गले में तार का फंदा लग गया है. वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है. सांभर को ट्रैक करने के बाद उसका उपचार किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रणथम्भौर की खण्डार रेंज में सांभर के अवैध शिकार का मामला सामने आया था. जिसमें एक फार्म हाउस से वन विभाग ने एक महिला को सांभर का मांस बेचते हुए गिरफ्तार किया था. इसी के साथ ही यहां सांभर का मांस व हथियार भी बरामद हुए थे.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …