बीजिंग, 29 जुलाई . चीन की राजधानी पेइचिंग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद के उत्कृष्ट गैर-सार्वजनिक क्षेत्र के निर्माताओं के लिए छठा राष्ट्रीय प्रशस्ति सम्मेलन आयोजित किया गया.
इस प्रतिष्ठित समारोह में, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष वांग हूनिंग ने एक महत्वपूर्ण भाषण दिया.
अपने भाषण में वांग हूनिंग ने गैर-सार्वजनिक आर्थिक क्षेत्र और नए सामाजिक स्तर के व्यक्तियों से एकजुट होकर प्रयास करने, उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने और चीनी विशेषता वाले समाजवाद के अटूट निर्माता तथा चीनी शैली के आधुनिकीकरण के प्रबल प्रवर्तक बनने का आह्वान किया.
उन्होंने आगे कहा कि गैर-सार्वजनिक अर्थव्यवस्था और नए सामाजिक तबके के अधिकांश लोगों ने अपनी कृतज्ञता, अथक परिश्रम और समर्पण के माध्यम से नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
वांग ने आशा व्यक्त की कि अपनी इस नई यात्रा में, सभी लोग युगात्मक जिम्मेदारियों को बहादुरी से निभाते हुए विकास में अपने विश्वास को दृढ़ करेंगे और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण तथा राष्ट्रीय कायाकल्प को बढ़ावा देने के महान कार्य में नए योगदान देंगे.
इस अवसर पर, गैर-सार्वजनिक अर्थव्यवस्था और नए सामाजिक स्तर के कुल 100 गणमान्य व्यक्तियों को “चीनी विशेषता वाले समाजवाद के उत्कृष्ट निर्माता” की उपाधि से सम्मानित किया गया. सम्मेलन में, उत्कृष्ट निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए और एक पहल पत्र का भी वाचन किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/