![]()
Patna, 18 जुलाई . Prime Minister मोदी बिहार के मोतिहारी दौरे के दौरान Friday को वंदे India Express Train को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन बिहार को कई राज्यों से जोड़ने के साथ ही यात्रियों को किफायती और आरामदायक सफर भी मुहैया कराएगी. दानापुर मंडल के अधिकारी जयंत कुमार चौधरी ने इस बारे में समाचार एजेंसी को बताया. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन आम जनता के लिए सस्ती और आरामदायक यात्रा का शानदार अवसर है.
उन्होंने कहा कि यह पहली अमृत India एक्सप्रेस है, जो प्रतिदिन राजेंद्र नगर टर्मिनल (Patna) से New Delhi के बीच चलेगी. ट्रेन (संख्या 22361) राजेंद्र नगर टर्मिनल से रात 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे New Delhi पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (संख्या 22362) New Delhi से 1 अगस्त से रात 7:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन 1005 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 25 मिनट में तय करेगी.
डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने ट्रेन के शेड्यूल के बारे में भी जानकारी दी. ये ट्रेन Patna, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), सूबेदारगंज (प्रयागराज के पास), गोविंदपुरी (Kanpur के पास) और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. यह गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) ट्रेन वंदे India की तर्ज पर बनाई गई है, जो आम लोगों के लिए सुपर कम्फर्ट यात्रा प्रदान करेगी. इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह उन रेलखंडों पर पूरी गति से चलेगी जो इसके लिए उपयुक्त हैं. स्लीपर क्लास का किराया लगभग 700 रुपये है, जो इसे किफायती बनाता है. ट्रेन में 22 डिब्बे हैं, जिनमें 12 स्लीपर, 8 सामान्य और 2 सामान डिब्बे शामिल हैं. इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बायो-टॉयलेट और आरामदायक सीटें हैं.
उन्होंने आगे बताया कि यह दानापुर मंडल के लिए गर्व की बात है. इससे पहले सहरसा से Mumbai के लिए एक अमृत India ट्रेन दानापुर होकर गुजरती थी, लेकिन यह पहली ट्रेन है जो Patna से शुरू होगी. भविष्य में और भी अमृत India ट्रेनें शुरू की जाएंगी.
–
एसएचके/केआर