ग्रेटर नोएडा, 4 जुलाई . उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने मेरठ की स्थानीय Police के साथ संयुक्त ऑपरेशन में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के एक महत्वपूर्ण सदस्य और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 50,000 रुपए के इनामी अपराधी यशपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. वह जनपद बांदा के थाना बबेरू में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.
एसटीएफ नोएडा की टीम ने Friday को बताया कि सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी यशपाल सिंह चौक जेपी अस्पताल के पास रोहड़ा रोड, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ में मौजूद है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और स्थानीय Police ने संयुक्त रूप से दबिश देकर दोपहर 12:20 बजे उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.
एसटीएफ और Police की पूछताछ में यशपाल ने बताया है कि आर्थिक तंगी के कारण उसने शुरू में ट्रकों पर हेल्पर और बाद में ड्राइवर के रूप में काम किया. फिर उसने लोन लेकर एक डीसीएम ट्रक खरीदा, लेकिन किस्त न चुका पाने के कारण वह अपराध की दुनिया में पहुंच गया.
यशपाल की मुलाकात गाजियाबाद निवासी रिंकू राठी से हुई, जो अवैध शराब और मादक पदार्थ की तस्करी करता था. लालच में आकर उसने रिंकू राठी, बिल्लू उर्फ बीर सिंह, और Haryana निवासी मनीष के साथ मिलकर Haryana और पंजाब से अवैध शराब बिहार और Gujarat पहुंचानी शुरू कर दी. वापसी में वह Odisha से गांजा लाकर एनसीआर और Haryana में सप्लाई करता था. साल 2023 में वह और बिल्लू Odisha से गांजा लेकर आ रहे थे, जब बबेरू Police ने उन्हें गिरफ्तार किया.
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ और यशपाल लगभग पांच महीने जेल में रहा. जेल से छूटने के बाद वह मेरठ में छिपकर रह रहा था. यशपाल के अन्य साथी रिंकू राठी और बिल्लू उर्फ बीर सिंह को पहले ही 1 जुलाई 2025 को एसटीएफ नोएडा द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गैंगस्टर एक्ट के इसी प्रकरण में यशपाल पर भी 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
–
पीकेटी/एकेजे