नोएडा : लूटपाट करने वाले कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

नोएडा, 6 मार्च . नोएडा की सेक्टर-39 पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान एटा जिले के निवासी शिव कुमार यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की है. बदमाश से लूट का मोबाइल, नगदी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम सेक्टर-41 पुलिस चौकी के सामने चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें एक गोपनीय सूचना मिली. सूचना के अनुसार, कुछ बदमाश सेक्टर-49 से सेक्टर-37 की तरफ अर्टिगा कार से आ रहे थे, जो सवारी को लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करते थे.

पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की. कुछ समय बाद, एक सफेद रंग की अर्टिगा कार सेक्टर-49 से आती दिखी. पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने कार की गति तेज कर दी और भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने सेक्टर-42 के जंगल की तरफ गाड़ी मोड़ दी और खुद को घिरता देख, पुलिस पर फायरिंग की. इसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर झाड़ियों में पैदल भागने लगे.

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान शिव कुमार उर्फ चिंटू उर्फ शिवम कुमार (35) के रूप में हुई है, जो एटा जिले के सभापुर ग्राम का निवासी है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, अर्टिगा कार, पंद्रह हजार रुपए नगद और एक मोबाइल बरामद किया है.

बरामद मोबाइल 22 फरवरी को एक सवारी को लिफ्ट देकर लूटे गए सामान में शामिल था. इसको लेकर सेक्टर-39 थाना में पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शिव कुमार के खिलाफ इटावा में भी हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

पीकेटी/एबीएम