यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट

नोएडा, 22 अगस्त . उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से दो पालियों में आयोजित होगी. इसको लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट है.

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर में भी परीक्षा के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं. जहां पुलिस अभी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार की देखरेख में एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा अमित प्रताप सिंह व थाना प्रभारी दादरी ने उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र के आसपास यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र तक पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करना पडे़.

यूपी कांस्टेबल परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. जिसके मुताबिक उम्मीदवारों को सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. एग्जाम से आधे घंटे पहले एंट्री बंद हो जाएगी. परीक्षा केंद्र पर अपनी पहचान के लिए उम्मीदवारों को फोटो वाला पहचान पत्र या आधार कार्ड ले जाना होगा. इसके अलावा अन्य कोई पहचान पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इसके साथ-साथ डीजीपी मुख्यालय से भी आदेश जारी किए गए हैं कि हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई जाए.

बता दें कि फरवरी में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. जिसके बाद इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था और इसमें दर्जनों गिरफ्तारियां भी हुई थी.

पीकेटी/एससीएच