नोएडा : मोबाइल लूट और चोरी करने वाले गिरोह का शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 7 अप्रैल . नोएडा की फेज-1 थाना पुलिस ने मोबाइल लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक नाबालिग साथी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.

पुलिस ने इनके कब्जे से लूट और चोरी के कुल चार मोबाइल, एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है.

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आजाद आलम के रूप में हुई है, जो ग्राम चिल्ला, थाना मयूर विहार फेज-1, दिल्ली का निवासी है. उसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है. उसके साथ एक नाबालिग बालक भी इस अपराध में शामिल था, जिसे पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, आजाद आलम और उसका साथी स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटते थे. यदि कोई विरोध करता, तो दोनों तमंचा या चाकू दिखाकर उन्हें डराते और फिर स्कूटी से फरार हो जाते. पुलिस ने इनसे जो मोबाइल बरामद किए हैं, उनमें से एक मोबाइल के संबंध में थाना फेज-1 में पहले से ही एक मामला दर्ज था.

इस बरामदगी के आधार पर सभी मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ी गई हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों शातिर चोर हैं. दोनों नोएडा की सीमा में आकर वारदात को अंजाम देकर दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर जाते थे. इसी कारण दोनों को पकड़ पाना काफी मुश्किल हो गया था. दोनों ने अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस की पूछताछ जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन आरोपियों ने पहले और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और ये लोग चोरी के फोन को किन-किन लोगों को भेजते थे. इन सारी जानकारियों को जुटाया जा रहा है.

पीकेटी/एबीएम