छठ व्रत को लेकर नोएडा के बाजार गुलजार, खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

नोएडा, 6 नवंबर . लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत की शुरुआत 5 नवंबर से हो चुकी है. नहाय-खाय से शुरू होने वाले इस छठ व्रत को लेकर नोएडा में बाजार गुलजार हैं. छठ पर्व के दूसरे दिन यानी आज खरना है.

व्रती महिलाएं बाजारों में खरीदारी करती हुई नजर आईं. बाजारों में खरीदारी करने आईं महिलाओं ने से बातचीत की. से बातचीत के दौरान गन्ना खरीद रही एक महिला ने बताया कि हम छठ पूजा के लिए गन्ना खरीद रहे हैं. छठ पूजा पर गन्ने का बहुत महत्व है. गन्ने को घाट और प्रसाद दोनों में सजाया जाता है.

एक अन्य महिला ने बताया कि छठ पूजा के लिए हम सभी जरूरी सामान खरीद रहे हैं. तीन दिन का व्रत होता है. छठ पर्व की हमें बहुत खुशी होती है. इस पर्व का हम बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं.

बाजार में खरीदारी के लिए आई एक और महिला ने बताया कि हमें छठ पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. बाजार में बहुत महंगाई है, सभी सामानों के दाम बढ़े हुए हैं. इस पर्व पर तीन दिन का व्रत रखा जाता है. हमने पूजा में शामिल करने के लिए फलों सहित जो भी सामान है उसकी खरीदारी की है.

एक दुकानदार ने से बातचीत के दौरान कहा कि छठ पर्व पर अच्छी दुकानदारी हो रही है. सामान खरीदने के लिए लगातार ग्राहक यहां आ रहे हैं. पूजा में शामिल होने वाले हम सभी फल बेच रहे हैं, हमारे पास टोकरी भी है. इसके अलावा भी हम अन्य सामग्री बेच रहे हैं. इस पर्व का हम बेसब्री से इंतजार करते हैं.

बता दें कि चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व में दूसरे दिन खरना किया जाता है. इसका मतलब शुद्धिकरण होता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और छठी मैया का प्रसाद तैयार करती हैं. खरना में गुड़ की खीर बनाई जाती है. यह खीर मिट्टी के चूल्हे पर तैयार की जाती है. व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में सबसे पहले इस खीर को ही खाती हैं. उसके बाद इसे लोगों में बांटा जाता है. इस दिन सूर्य देव की विधिवत पूजा का भी विधान है.

एफजेड/