नोएडा : अंतरराज्यीय वाहन चोर पुदीना साथी के साथ गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद

नोएडा, 10 दिसंबर . उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने दो अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से अवैध हथियार, फर्जी नंबर प्लेट और 14 बाइक बरामद की गई. पुदीना और सिनचौन नाम के चोर अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस उनकी कई दिनों से तलाश कर रही थी. दोनों चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें खड़ी कर दिया करते थे और कुछ दिनों बाद उसे बेचते थे.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेज-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन चोर मोहित उर्फ पुदीना उर्फ बिट्टु चौहान और अजय सिंह उर्फ सिनचौन को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक चाकू, 7 फर्जी नंबर प्लेट के अलावा चोरी की 14 मोटरसाइकिल बरामद हुई.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करते थे. लोगों को डराने के लिए अपने पास अवैध शस्त्र भी रखते थे. दोनों ने हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और यूपी से भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

पुलिस के मुताबिक मोहित उर्फ पुदीना उर्फ बिट्टु चौहान (22) बिजनौर का रहने वाला है. उस पर अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं. उसका साथी अजय सिंह उर्फ सिनचौन (19) नोएडा का ही रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय सिंह पर भी अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है. पुलिस पता लगा रही है कि चोरी की बाइक किसे और कहां-कहां बेची गई है. इसके अलावा शातिर चोरों के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है.

पीकेटी/एबीएम