नोएडा, 28 मई . नोएडा पुलिस ने 48 घंटे के बाद रविवार सुबह हुए हिट एंड रन केस में शामिल ऑडी कार को बरामद कर लिया है. इसके लिए नोएडा पुलिस की 7 टीम लगातार काम कर रही थी और 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था.
दिल्ली में एम्स के सामने एनबीसीसी की निर्माणाधीन साइट से पुलिस ने कार बरामद की है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी प्रमोद के नाम पर रजिस्टर्ड है. फिलहाल गाड़ी कौन चला रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है और उसकी तलाश भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने जो गाड़ी बरामद की है, वह आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त है. गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है. बंपर और बोनट भी टूटे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज रही होगी. सीसीटीवी खंगालने पर पता चला है कि नोएडा के सेक्टर-53 में घटना को अंजाम देने के बाद कार कालिंदी कुंज तक महज नौ मिनट में पहुंची थी.
इस मामले में एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया है कि पुलिस की 7 टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जगह-जगह उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक आसपास के करीब 150 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा चुका है. जिसके बाद पुलिस टीम को ऑडी कार बरामद करने में सफलता हाथ लगी है.
नोएडा के सेक्टर-24 थाना इलाके में रविवार सुबह घर से दूध लेने जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह कई फीट ऊपर तक उछलकर नीचे गिरे थे और उनकी मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर-53 में कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार सुबह 5.30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस घटना के बाद मृतक के बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी थी. कार ढूंढ निकालने में पुलिस को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा.
–
पीकेटी/एबीएम