नोएडा, 16 दिसंबर . नोएडा में बढ़ती सर्दी के बीच तापमान लगातार कम हो रहा है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान हैं. ऐसे में अब सुबह 9 बजे से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. यह आदेश गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने दिए हैं. यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और आईपी बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों पर लागू होगा. यह आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए है.
दरअसल, नोएडा में तीन से चार दिनों में तापमान में कमी आई है. सोमवार का अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरा रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इस दौरान हवा में ठंड का अहसास होगा.
इसी बीच स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है. सोमवार को नोएडा का अधिकतम एक्यूआई 330 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया. मतलब, एक बार फिर प्रदूषण का स्तर रेड जोन में पहुंच गया है. एक बार फिर से लीनियर प्रोजेक्ट्स, हॉस्पिटल, हाइवे प्रोजेक्ट को छोड़कर अन्य निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि आने वाले दिनों में कोहरे और ठंड के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी नीचे गिरेगा. इसी के चलते अब ग्रेप 3 के नियमों को लागू किया गया है और स्कूलों के समय को भी परिवर्तित किया गया है.
–
पीकेटी/एबीएम