नोएडा, 7 जनवरी . नोएडा प्राधिकरण ने 480 करोड़ रुपए की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया. ये जमीन नोएडा के डूब क्षेत्र में सोरखा गांव की है. यहां अवैध रूप से कालोनाइजरों ने कब्जा किया था. बाउंड्री वॉल बनाकर प्लाटिंग की जा रही थी. जानकारी मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने पहले निरीक्षण किया. इसके बाद 50 से ज्यादा प्राधिकरण कर्मी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 3 घंटे तक जेसीबी से अवैध निर्माण को ढहाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. ये पूरा एक्शन नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 की अगुवाई में किया गया.
दरअसल, नोएडा के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करके प्लाटिंग का काम किया जा रहा है. सस्ते प्लाट की चाहत में लोग अपनी जमा पूंजी लगा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 की टीम प्राधिकरण पुलिस और थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. यहां जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे. पुलिस के समझाने पर शांत हुए और वापस चले गए. यह जमीन करीब 250 बीघा के आसपास है, जिस पर बुलडोजर चलाया गया.
इस जमीन की निगरानी का काम नोएडा प्राधिकरण का है. ये जमीन हिंडन नदी का डूब क्षेत्र है. विगत वर्ष यहां बाढ़ जैसे हालात भी बने थे. प्राधिकरण के सीईओ की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि इस तरह की जमीन कालोनाइजरों से नहीं खरीदी जाए. प्राधिकरण से जांच पड़ताल के बाद ही कोई जमीन खरीदी जाए, अन्यथा पैसा डूब सकता है.
बता दें, प्राधिकरण ने जनवरी 2024 से अब तक करीब 2 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया है. इस जमीन की लागत 1168 करोड़ रुपए आकी गई है. इसके अलावा अभियान निरंतर जारी है. ये जमीन मास्टर प्लान 2031 के अनुसार नियोजित की गई है. यहां प्लानिंग और परियोजनाएं बनाई जानी हैं. इसके अलावा जमीन अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर अब तक 24 से ज्यादा मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.
–
पीकेटी/एएस