नोएडा : चार तस्कर गिरफ्तार, गांजा और नकद भी जब्त

नोएडा, 22 मार्च . नोएडा की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 7 किलो 200 ग्राम गांजा, 71,200 रुपए नकद, एक बिना नंबर प्लेट वाली आई-20 कार और पांच मोबाइल भी बरामद किए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने डी-ब्लॉक रोड कट, एसजेएम कट सेक्टर-63 के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान सलमान, साहिल अली, मनोज उर्फ मल्लाह और अभिषेक के रूप में हुई.

गिरफ्तार मुख्य आरोपी सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली से गांजा लाता था. उसे वहां एक व्यक्ति गांजा सप्लाई करता था, लेकिन उस व्यक्ति ने कभी अपना नाम या पता नहीं बताया. हर बार अलग-अलग जगह बुलाकर उसे गांजा दिया जाता था. इसके बाद सलमान अपने साथियों साहिल, अभिषेक और मनोज की मदद से नोएडा के छिजारसी, चोटपुर, बहलोलपुर और गढ़ी चौखंडी इलाकों में गांजा बेचता था.

उसने बताया कि गांजा बेचकर जो पैसे कमाए जाते थे, उससे ही इनका पूरा नेटवर्क चलता था. बरामद किए गए 71,200 रुपए भी गांजा बिक्री से अर्जित किए गए थे.

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में उसे गांजा सप्लाई करने वाला व्यक्ति कौन है और उसका नेटवर्क कितना बड़ा है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी सलमान पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 137/2025, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य स्रोत का भी पता लगाया जा सके.

पीकेटी/एबीएम