नोएडा, 8 अक्टूबर . नोएडा के थाना फेस-3 Police ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया है, जिसने खुद का अपहरण दिखाकर 5 लाख रुपए की उगाही का नाटक रचा था.
Police ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दशरथ साहू पुत्र राम सहाय उर्फ रामूआ साहू, निवासी ग्राम व थाना बडामलहरा, जिला छत्तरपुर (Madhya Pradesh) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गढ़ी चौखण्डी, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था. आरोपी की उम्र 34 वर्ष है और उसने आठवीं तक शिक्षा प्राप्त की है.
Police के अनुसार, 7 अक्टूबर को स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना फेस-3 Police टीम ने मथुरा में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि दशरथ साहू ने पीड़िता और उसके पति के साथ विवाद के बाद 5 लाख रुपए की मांग की थी. जब पीड़िता और उसके पति ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने खुद को ‘अपहृत’ दिखाने का नाटक रच डाला.
Police पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर यह झूठा दावा किया कि पीड़िता और उसके पति ने उसका अपहरण किया है और उसे छुड़ाने के लिए 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है. आरोपी का उद्देश्य था कि पीड़िता और उसके पति को झूठे अपहरण मामले में फंसा दिया जाए और इस बहाने से पैसे उगाहे जा सकें.
Police ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जो घटना में इस्तेमाल हुआ था. Police अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला उन झूठे अपहरण ड्रामों में से एक है, जिनमें लोग व्यक्तिगत विवाद या आर्थिक लाभ के लिए दूसरों को फंसाने की कोशिश करते हैं. फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और Police उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.
–
पीकेटी/एसके