नोएडा, 27 मई . नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में तैनात लेखपाल भीम कुमार को अनुशासनहीनता, कार्य में लापरवाही और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
विभागीय जांच में स्पष्ट पाया गया कि भीम कुमार बिना किसी पूर्व अनुमति या स्वीकृति के लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहे और अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया. विभाग के अनुसार, उनका आचरण न केवल उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली, 1956 के प्रावधानों के विरुद्ध पाया गया है, बल्कि यह नोएडा सेवा नियमावली, 1981 का भी स्पष्ट उल्लंघन है. कार्यालय में अनुपस्थिति के अतिरिक्त, भीम कुमार द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी, कार्यस्थल पर अनुचित व्यवहार और अमर्यादित आचरण की भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीम कुमार को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, परंतु उन्होंने बार-बार आदेशों को नजरअंदाज किया. विभागीय सूत्रों के अनुसार, भीम कुमार के इस आचरण से विभागीय कार्य प्रणाली बाधित हुई और अन्य कर्मचारियों में भी अनुशासनहीनता का वातावरण उत्पन्न होने की आशंका बनी. इस परिप्रेक्ष्य में, भूलेख विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा एक आदेश जारी कर भीम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.
विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. यह निर्णय शासन की “शून्य सहिष्णुता” की नीति के अनुरूप लिया गया है, जिससे यह संदेश दिया गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी, चाहे उसका पद कुछ भी हो, अनुशासनहीनता और कार्य से लापरवाही की स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.
–
पीकेटी/एकेजे