नोएडा, 1 जनवरी . उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 31 दिसंबर की रात तीनों जोन में अभियान चलाकर खुले में शराब पीने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. कुल 674 वाहनों का चालान करते हुए 43 वाहन सीज भी किए गए.
पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक, नववर्ष के जश्न के दौरान तीनों जोन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. नोएडा जोन के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 3,647 व्यक्तियों की चेकिंग की गई. खुले में शराब पीने वाले 245 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 110 व्यक्तियों के खिलाफ एक्शन लिए गए. वहीं, 105 वाहनों के चालान और 19 वाहनों को सीज किया गया.
सेंट्रल नोएडा जोन में कुल 2,984 व्यक्तियों की चेकिंग की गई. खुले में शराब पीने वाले 233 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 52 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 312 वाहनों के चालान किया गया और 16 वाहनों को सीज किया गया.
ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 2,717 व्यक्तियों की चेकिंग की गई. खुले में शराब पीने वाले 175 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 91 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं, 257 वाहनों के चालान किए गए और आठ वाहन को सीज किए गए.
गौतम बुद्धनगर के तीनों जोन (नोएडा, सेंट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा) में कुल 9,348 व्यक्तियों की चेकिंग की गई. इसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 653 व्यक्तियों के चालान काटे गए.
शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 253 व्यक्तियों के खिलाफ एक्शन लिया गया. वहीं, 674 वाहनों के चालान किए गए और 43 वाहनों को सीज किया गया. इसके अलावा भी यातायात पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई की. शराब पीकर वाहन चालने वाले कुल 86 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8,610 वाहनों के चालान एवं नौ वाहनों को सीज किया गया.
–
पीकेटी/एबीएम/एकेजे