नोएडा, 1 अप्रैल . नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशों के तहत विशेष कार्याधिकारियों की टीम ने 29 मार्च को नोएडा अधिसूचित क्षेत्र के ग्राम सलारपुर खादर, हनुमान मूर्ति, बरौला, बसई बहाउद्दीनगर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण पाया गया, जिसे बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था.
निरीक्षण टीम ने पाया कि क्षेत्र में अवैध रूप से भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि इन निर्माणों के लिए नोएडा प्राधिकरण से कोई स्वीकृति नहीं ली गई थी. इस गंभीर लापरवाही के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय अवर अभियंता लोकेश शर्मा की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा, लेखपाल विनय सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के लिए संबंधित जनपद के जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है.
इस मामले में केवल क्षेत्रीय अवर अभियंता ही नहीं, बल्कि उच्च स्तर के अधिकारियों को भी जवाबदेह ठहराया गया है. नोएडा प्राधिकरण ने उक्त क्षेत्र पर तैनात वरिष्ठ प्रबंधक, वर्क सर्किल 3 एवं 8 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अवैध निर्माणों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि अवैध निर्माणकर्ता, सिविल न्यायालय के आदेशों की गलत व्याख्या कर अवैध निर्माण कार्य को जारी रखे हुए हैं. इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए पुलिस को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है, ताकि इस मामले में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि प्राधिकरण अवैध गतिविधियों पर अब कड़ी नजर है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी.
–
पीकेटी/