नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों की धीमी गति पर सीईओ की नाराजगी

नोएडा, 25 जुलाई . नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने Friday को नोएडा प्राधिकरण की विभिन्न प्रगतिरत और प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की. बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद सहित प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में सेक्टर-18 व सेक्टर-98 में विकसित हो रहे विशेष फूड जोन और वेंडिंग जोन के लिए तैयार की गई आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) को तुरंत वित्त और विधि विभाग से स्वीकृत कराते हुए आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए. चयन प्रक्रिया में पूर्व में ऐसे कार्यों का अनुभव रखने वाली एजेंसियों को प्राथमिकता देने की बात कही गई.

सीईओ ने सेक्टर-18 के तिकोना पार्क की चारदीवारी पर एलईडी लाइट्स लगाकर सौन्दर्यीकरण करने और सेक्टर-21ए स्थित नौएडा स्टेडियम में कैपेक्स मॉडल पर प्रस्तावित कॉफी हाउस की आरएफपी को आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही सेक्टर-123 में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के काम में तेजी लाने के भी आदेश दिए. सेक्टर-51 व 52 के बीच फुटओवरब्रिज पर लंबित विद्युत कार्यों को शीघ्र पूरा कर सिविल कार्यों को सितम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया.

इसी प्रकार सेक्टर-167 के लेक पार्क और ग्राम सोरखा में विकसित हो रहे पुष्कर्णी तालाब के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए ताकि देव-दीपावली जैसे आयोजनों की तैयारी की जा सके. सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के अवशेष कार्यों के लिए अलग से टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया, जबकि सेक्टर-96 में बन रहे प्रशासनिक भवन में सभी लिफ्ट चालू कराने और वर्षा से क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना वाले हिस्सों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया.

सीईओ ने “प्रहरी ऐप” को प्राधिकरण की निविदा और आगणन प्रक्रिया के लिए जल्द लागू करने पर भी बल दिया. बैठक में चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना की समीक्षा के दौरान घटिया गुणवत्ता की स्टील के उपयोग पर नाराजगी जताई गई. उत्तर प्रदेश सेतु निगम को स्वीकृत स्टील ही प्रयोग करने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए.

वहीं, भंगेल एलिवेटेड रोड की देरी के लिए सेतु निगम को दंड सहित समयवृद्धि प्रदान कर कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया. हिंडन नदी पर बन रहे पुल के एप्रोच रोड को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए, लेकिन पुल का कार्य अधूरा रहने से रोड निर्माण बाधित हो रहा है. सीईओ ने इस पर जल्द समाधान निकालने को कहा. 23 जुलाई की भारी वर्षा के बाद जलभराव की स्थिति पर विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है. समग्र ड्रेनेज सिस्टम में सुधार और जल निकासी के बॉटलनेक प्वाइंट्स की पहचान के लिए आईआईटी जैसी संस्था से सर्वे कराने का निर्देश भी दिया गया. बैठक के बाद सीईओ ने सेक्टर-128 व जीआईपी के पास निर्माणाधीन क्लॉक टावर और प्रस्तावित अंडरपास स्थलों का दौरा किया और क्लॉक टावर को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पीकेटी/डीएससी