नोएडा, 19 दिसंबर . नोएडा प्राधिकरण ने अपने लैंड बैंक को बढ़ाने का काम एक बार फिर शुरू कर दिया है. इसके तहत भूमि चिन्हित कर वहां पर आने वाले समय में अधिग्रहण किया जाएगा. इसके लिए एक कंसल्टेंट कंपनी को हायर किया गया है. इस कंपनी ने गुरुवार से काम भी शुरू कर दिया है.
नोएडा के अलग-अलग सेक्टर में जिन भूमियों पर अभी किसानों का कब्जा है और उनसे वो भूमि नहीं ली गई है, ऐसी ही भूमि का सर्वे कर कंपनी किसानों से आपसी सामंजस्य बनाकर उन्हें अपनी भूमि को प्राधिकरण को देने के लिए प्रोत्साहित करेगी. एजेंसी ने गुरुवार से नलगढ़ा गांव में सर्वे का काम शुरू कर दिया है.
नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक लैंड बैंक को बढ़ाने की कवायद कई दिनों से चल रही थी. शासन की तरफ से इसके लिए निर्देश प्राप्त हुआ था. इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर यह काम शुरू कर दिया गया है.
शासन की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को देखते हुए नई औद्योगिक ईकाईयों को स्थापित किए जाने के लिए प्राधिकरण को लैंड बैंक में वृद्धि किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. इस काम के लिए प्राधिकरण ने टीला कंसल्टेंट्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को हायर किया है. एजेंसी और प्राधिकरण कृषकों को सामन्जस्य स्थापित कर सुगमतापूर्वक आपसी समझौते के आधार पर भूमि देने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
नोएडा क्षेत्र में देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियां निवेश के लिए कतार में खड़ी दिखाई दे रही हैं. जिनके लिए नए लैंड बैंक को तैयार करने की कवायद नोएडा प्राधिकरण लगातार कर रहा था. अब इस कंपनी के सर्वे के बाद किसानों से उनकी जमीन की खरीद-फरोख्त का काम भी शुरू किया जाएगा.
–
पीकेटी/एबीएम