नोएडा, 21 मार्च . पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना के पर्यवेक्षण में जिले में शराब पीकर वाहन चलाने और खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कमिश्नरेट के तीनों जोन नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
तीनों जोन में की गई कार्रवाई में नोएडा जोन में कुल 2,034 लोगों की चेकिंग की गई. खुले में शराब पीने वाले 167 व्यक्तियों पर धारा-292 बीएनएस के तहत कार्रवाई हुई. 1,353 वाहनों की जांच हुई, जिनमें 260 का चालान और 4 वाहन सीज किए गए.
वहीं, सेंट्रल नोएडा जोन में कुल 2,077 व्यक्तियों की चेकिंग की गई. खुले में शराब पीने वाले 424 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई. 1,471 वाहनों की जांच में 355 का चालान और 5 वाहन सीज किए गए.
इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 1,549 व्यक्तियों की चेकिंग हुई. 120 लोगों पर खुले में शराब पीने के आरोप में कार्रवाई की गई. 1,102 वाहनों की जांच के दौरान 213 का चालान और 3 वाहन सीज किए गए.
तीनों जोन में कुल 5,660 व्यक्तियों की चेकिंग की गई, जिनमें से 711 के खिलाफ खुले में शराब पीने पर धारा-292 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई. इसके अलावा, 3,926 वाहनों की जांच में 828 का चालान काटा गया और 12 वाहनों को सीज किया गया.
आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए पुलिस लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन पर नजर रख रही है. नशे की हालत में दोपहिया वाहन चलाने या तीन सवारी बैठाने पर वाहन को सीज किया जाएगा. थाना मोबाइल, सेक्टर मोबाइल, क्लस्टर मोबाइल, पीसीआर और यातायात पुलिस के वाहनों को लगातार क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाना है.
–
पीकेटी/एबीएम