रांची, 25 जनवरी . झारखंड भाजपा के प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने और पूर्वांचल के लोगों की आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया.
गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, “अरविंद केजरीवाल से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता है. लेकिन अब उनके झूठ का पर्दाफाश होने वाला है. केजरीवाल ने पूर्वांचली लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. आस्था का महापर्व छठ पूजा दिल्ली में पूर्वांचली लोग यमुना किनारे मनाते हैं, लेकिन यमुना में प्रदूषण की वजह से हर साल पूर्वांचली भाई-बहनों को दिक्कत होती है. केजरीवाल ने साल 2015 में वादा किया था कि यमुना के प्रदूषण को साफ करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर 2020 के चुनाव में वादा किया कि यमुना साफ करेंगे और वह खुद यमुना में डुबकी लगाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता उन्हें चुनाव हराएगी.”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के खाते में सात सीटें दीं. इस बार के चुनाव में मुझे विश्वास है कि जनता भाजपा का साथ देगी और दिल्ली में कमल खिलेगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान पर भाजपा के लोग पूरी आस्था और श्रद्धा से विश्वास करते हैं. हमारे लिए संविधान कोई राजनीतिक हथियार नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले से ही राहुल गांधी संविधान को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका मानना है कि इससे सिर्फ राजनीतिक लाभ होगा. हालांकि, अगर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो इसके उलट हुआ है.
गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को सीख लेनी चाहिए. मुझे संदेह है कि उनकी पार्टी की और उनके परिवार की “महापापों की श्रृंखला” इस महाकुंभ में स्नान करने से भी नहीं धुल सकेगी.
–
डीकेएम/एकेजे