रांची, 4 जनवरी . झारखंड पिछले एक हफ्ते से शीतलहर की चपेट में है. हिमालयी क्षेत्र से आ रही सर्द हवाओं के चलते ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए रांची शहर में जिला प्रशासन ने आगामी 7 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. क्रिसमस और विंटर वेकेशन के बाद ज्यादातर स्कूल सोमवार (6 जनवरी) से खुलने वाले थे.
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि 6 और 7 जनवरी को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय पूर्णतः बंद रखे जाएंगे. यह आदेश जिले में सभी निजी विद्यालयों के लिए भी लागू होगा.
उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी कोटि के सरकारी उच्च, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी इस अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विद्यालय से जुड़े कार्यों का संपादन करेंगे.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में शीतलहर से कम से कम अगले दो दिनों तक राहत की संभावना नहीं है. उत्तर-पश्चिम से आ रही सर्द हवा के चलते लोग कनकनी महसूस करेंगे. शाम के वक्त लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
मौसम केंद्र के अनुसार, गिरिडीह, लातेहार, पलामू, सिमडेगा, रांची, गुमला और लोहरदगा में शनिवार-रविवार को न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री तक जा सकता है. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
शुक्रवार को रांची के कांके इलाके का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस और चतरा जिले का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रांची शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया था.
–
एसएनसी/एबीएम