इटावा, 26 मार्च . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इटावा जिले में आयोजित ‘उत्कर्ष सेवा, सुरक्षा, प्रशासन’ तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शिरकत की.
उन्होंने मेले में लगे विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रगति की समीक्षा की. प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए.
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज कई योजनाओं और कार्यों में देश के अन्य राज्यों की तुलना में पहले स्थान पर है. राज्य सरकार की योजनाएं सबसे अधिक सक्रिय हैं, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है.
उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश में ‘नो पंगा, नो दंगा, प्रदेश है चंगा’ की स्थिति है.”
दिल्ली में भाजपा विधायकों द्वारा नवरात्र के दौरान मांस की दुकानें बंद करने की मांग पर प्रजापति ने कहा, “नवरात्र एक धार्मिक त्योहार है, जिसमें नौ दिनों तक आदि शक्ति की पूजा की जाती है. संभव है कि कुछ नेताओं ने इस बारे में बयान दिया हो. नवरात्र उत्सव के दौरान उचित व्यवस्था होनी चाहिए. हिंदू धर्म में नवरात्र साल में दो बार आती है. ऐसी व्यवस्थाएं यहां भी होनी चाहिए. ईद का त्योहार भी मनाया जाता है, जो मीठी ईद के रूप में होता है.”
मेले में विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ जनता के लिए जागरूकता और सहायता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
इससे पहले, मंगलवार को योगी सरकार के आठ साल के अवसर पर अयोध्या के राम कथा पार्क में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया.
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों और महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई. दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल वितरित की गई, जबकि महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इसके अलावा, ई-रिक्शा वितरण सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिया गया.
–
एकेएस/एकेजे