पटना, 28 फरवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा तेज है. केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री एवं बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में आने का सभी को अधिकार है, अगर वह आना चाहते हैं तो कोई मना नहीं करेगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राजनीति में आने का सभी को अधिकार है. किसी को राजनीति में आने से संविधान ने मना नहीं किया है. तेजस्वी यादव ने खानदानी पार्टी बना दी है. लालू यादव आज तक परिवार से बाहर नहीं निकल सके हैं. वहीं, नीतीश कुमार 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी अपने बेटे को राजनीति में नहीं आने दिया.”
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार चाहते तो बेटे को राज्यसभा भेज सकते थे. एमएलए और एमपी का चुनाव लड़ा सकते थे. लेकिन लालू यादव की तरह उन्होंने कभी परिवारवाद की राजनीति नहीं की. ऐसे में अगर निशांत अपने ढंग से राजनीति में आने के लिए तैयार हैं, तो उन्हें कोई मना नहीं करेगा और करना भी नहीं चाहिए.”
बिहार में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने और पीएम मोदी के नाम पर वोट मिलने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, “ये सब मीडिया के दिखाने का तरीका है. बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की प्रासंगिकता है. पीएम मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, समय-समय पर नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक-दूसरे की तारीफ करते रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “समाज को मूल्यांकन करने की जरूरत है. पीएम मोदी देश के 140 करोड़ लोगों के साथ-साथ दुनिया के भी बड़े नेता हैं. इसे नकारा नहीं जा सकता. उनकी अपनी एक सकारात्मक सोच है, जिसको पूरी दुनिया मान रही है. वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 20 सालों में विकास हुआ है. यहां पर डबल इंजन की सरकार है और हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं.”
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार भी किया गया था.
–
एससीएच/एएस