कोई इस देश में मंदिर-मस्जिद को अलग नहीं कर सकता : सलमान खुर्शीद

पटना, 18 मई . पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को पटना में कहा कि हमारे देश की पहचान गंगा जमुनी तहजीब है. यहां न कोई गंगा और यमुना को अलग कर सकता है और नहीं कोई मंदिर और मस्जिद को अलग कर सकता है.

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने कहा कि बिहार में एक बड़ा परिवर्तन होगा. जिस देश का नौजवान निराश हो जाए, उस देश का भविष्य क्या हो सकता है. कांग्रेस की सरकार आने पर नौजवानों को नौकरियों के साथ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पिछले 20-30 साल के इतिहास में इतना शानदार मेनिफेस्टो नहीं बना. युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. घर की महिलाओं को हर साल एक लाख मिलेगा. 10 किलो राशन दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ऐसी चीजें हो रही हैं, वह कष्ट देती हैं. यह बात प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कर रहे हैं. ये मंदिर में ताला लगाने की बात कह रहे हैं. मंगलसूत्र छिनने की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की पहचान गंगा जमुनी है. कोई गंगा-यमुना को अलग नहीं कर सकता. मंदिर-मस्जिद को अलग नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि महिलाओं की मंगलसूत्र की बात करते हैं तो जहां मंगलसूत्र की बात आएगी, वहां हम अपनी जान न्योछावर कर देंगे. भाजपा के लोग सिर्फ जाति की बात करते हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वे कहते हैं कि हमने राम मंदिर बनवाया, लेकिन राम मंदिर उनकी वजह से नहीं, बल्कि क़ानून की वजह से बना है. भगवान तो सबके हैं, फिर वे भगवान को क्यों बांट रहे हैं.

प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमने शुरुआत में कह दिया था कि अभी नया रिश्ता बना है. हमारे नेता बैठकर तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा.

एमएनपी/