New Delhi, 29 जुलाई . संसद में Prime Minister Narendra Modi के भाषण के बाद Samajwadi Party के सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को बातों में कोई हरा नहीं सकता. अगर भाजपा को यह नहीं दिख रहा कि Pakistan के पीछे कौन है तो उन्हें कौन दिखाएगा?
अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसा देश जो हमारा बाजार छीन रहा है, जो हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है. भाजपा को कम से कम यह तो बताना चाहिए कि 2014 से आज तक India का क्षेत्रफल बढ़ा है या घटा है. हम सभी चाहते हैं कि हमारी सीमाएं शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहें, लेकिन उन्हें उस देश की चिंता नहीं है, जो सबसे बड़ा खतरा है. हम आत्मनिर्भरता की बात करते हैं कि देश आत्मनिर्भर हो, विनिर्माण क्षेत्र का विस्तार हो, लेकिन हम एक व्यापारी देश बन गए हैं.
उन्होंने आगे कहा, “क्या Government हमें बताएगी कि आतंकवादी बार-बार India कैसे आ रहे हैं? इसका जवाब कौन देगा? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
Prime Minister Narendra Modi के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “यह 22 मिनट का युद्ध था, लेकिन यह 2 घंटे 22 मिनट का भाषण था. उन्होंने President ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज नहीं किया है. Government को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए था कि इसमें President ट्रंप की कोई भूमिका थी या नहीं थी और मामला खत्म हो जाता. हम बस यह जानना चाहते थे कि क्या वे देश में ही पैदा हुए आतंकवादी थे या सीमा पार से आए थे. इन दोनों तरह के आतंकवादियों को Pakistan का समर्थन प्राप्त है.”
BJP MP शशांक मणि ने कहा कि यह सबके सामने है कि कांग्रेस नेता Pakistan की बात दोहरा रहे थे. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी देश के President को जो चाहे कहने का अधिकार है, लेकिन हमारा उद्देश्य अपने किए का सबूत देना है. हमने एक ऑपरेशन किया और वह बेहद कामयाब रहा. बातचीत के दौरान अमेरिकी उपPresident ने कहा कि Pakistan हमला कर सकता है, लेकिन हमारे Prime Minister ने बहादुरी से जवाब दिया कि हम उन्हें करारा जवाब देंगे. Prime Minister मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि 193 देशों में से तीन को छोड़कर सभी ने India का समर्थन किया. फिर भी विपक्ष Pakistan के बयान को दोहरा रहा है. अगर Pakistanी अखबार पी. चिदंबरम की टिप्पणियों को अपने पहले पन्ने पर छाप रहे हैं तो इसका मतलब है कि कांग्रेस Pakistan के दुष्प्रचार में मदद कर रही है.
–
एकेएस/डीकेपी