New Delhi, 24 जून . Prime Minister Narendra Modi ने कहा है कि आज का India देशहित में जो सही है, उसके हिसाब से कदम उठाता है. पीएम मोदी Tuesday को दिल्ली में आयोजित श्रीनारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत की शताब्दी समारोह बैठक में शामिल हुए. Prime Minister ने मंच से सशक्त होते India के जज्बे को सलाम किया. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. कहा कि 22 मिनट में ही हमने दुश्मन को घुटने पर ला दिया.
पीएम Narendra Modi ने कहा कि India तेजी से दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. हाल में दुनिया ने देखा है कि India का सामर्थ्य क्या है. ऑपरेशन सिंदूर से India ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कठोर नीति को दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है. हमने दिखा दिया है कि भारतीयों का खून बहाने वाले आतंकवादियों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है.
Prime Minister मोदी ने ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आज का India देशहित में कदम उठाता है. आज सैन्य जरूरतों के लिए भी India की विदेशों पर निर्भरता लगातार कम हो रही है. हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर हो रहे हैं, जिसका प्रभाव हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है. हमारी सेनाओं ने India में बने हथियारों से दुश्मन को 22 मिनट में घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों का डंका पूरी दुनिया में बजेगा.”
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “देश के संकल्पों को पूरा करने के लिए हमें श्रीनारायण गुरु की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. इसके लिए Government भी सक्रियता के साथ काम कर रही है. हम शिवगिरी सर्कल का निर्माण करके श्रीनारायण गुरु से जुड़े तीर्थ स्थानों को जोड़ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि उनके आशीर्वाद और उनकी शिक्षाएं अमृतकाल की यात्रा में रास्ता दिखाती रहेंगी. हम सब एक साथ मिलकर विकसित India के सपने को पूरा करेंगे.
–
डीसीएच/केआर