
लंदन . सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे अच्छे एयरपोर्ट के रूप में अपना खिताब फिर से मिल गया है. कोरोना महामारी के दौरान पिछले 2 साल ये खिताब कतर के पास था.
इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम दोहा के हमद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को और तीसरा स्थान टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे को दिया गया है. गौर करने की बात ये है कि इस लिस्ट में अमरीका का नाम टॉप 10 देशों में भी शामिल नहीं है. वहीं बात करें भारत की तो इसका एक भी कोई एयरपोर्ट टॉप 20 में शामिल नहीं है.
सबसे बेहतरीन 100 एयरपोर्ट की लिस्ट में राजधानी दिल्ली का एयरपोर्ट 36वें स्थान पर है जबकि बेंगलूरु 69वें स्थान पर है.