निवेदिता बसु ने बताया, एक्टर्स क्यों कर रहे डेली सोप की जगह ओटीटी का चुनाव

मुंबई, 27 जनवरी . निर्माता निवेदिता बसु ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता पर बात की. उन्होंने टीवी शो को अस्वीकार कर ओटीटी का चयन करने वाले अभिनेताओं पर अपने विचार साझा किए.

सफल टेलीविजन प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकीं बसु ने एक्टर्स से स्किल के प्रति प्रामाणिक बने रहने के महत्व पर बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कलाकारों को निर्णय माध्यम के आधार पर नहीं बल्कि कला को देखकर करना चाहिए.

हाल ही में ‘दंगल’ टीवी में फिक्शन की वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर शामिल हुईं निवेदिता ने बताया, “माध्यम मायने नहीं रखता. वास्तव में जब मैं अभिनेताओं से बात करती हूं, तो मैं उन्हें यही बात बताती हूं. वे यह सोचकर कि फिल्मों और ओटीटी में आने के लिए उन्हें डेली सोप को अस्वीकार करना होगा, बहुत सीमित हो जाते हैं. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि अब कोई सीमा है. यह बात पहले की है. अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं और अपनी कला को लेकर ईमानदार हैं, तो आप हर माध्यम में सफल हो सकते हैं.”

निवेदिता ने कहा, “मैंने अभिनेताओं को डेली सोप से दूर रहकर दूसरे माध्यमों में काम करते देखा है, लेकिन, वे टीवी से मिलने वाली पहुंच और प्यार से वंचित रह जाते हैं. अगर आप अपने काम के प्रति समर्पित हैं, तो मंच दूसरी बात हो जाती है.”

‘दंगल’ टीवी के मिशन के बारे में बात करते हुए बसु ने कहा, “दंगल टीवी उन दर्शकों के लिए है, जिनके लिए कंटेंट को लेकर भुगतान नहीं किया जाता है, ऐसे क्षेत्र के लिए जहां पूरा परिवार बिना किसी हिचकिचाहट के शो देख सकता है. हमारा काम सभी को प्रीमियम कंटेंट देना है, चाहे कुछ भी हो. यह एक मिथक है कि पेड चैनल या ऐप सबसे अच्छा कंटेंट देते हैं, लेकिन यह सिर्फ एक मिथक है क्योंकि यह चैनल किसी भी अन्य पेड चैनल से कहीं बेहतर है.”

कंटेंट डेवलपमेंट पर निवेदिता ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि काल्पनिक फिल्में डेली सोप जैसी ही होती हैं, लेकिन जब कहीं किसी रोज शुरुआत हुई थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि डेली हॉरर थ्रिलर इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी, जब हॉरर विजन को अच्छी तरह से बनाया जाता है, तो कंटेंट दर्शकों को बहुत पसंद आता है.”

निवेदिता बसु का मनोरंजन इंडस्ट्री में करियर शानदार और बड़ा रहा है. वह बालाजी टेलीफिल्म्स में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं. 2015 में निवेदिता ने प्रोडक्शन में कदम रखा और वह सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम ‘कोलकाता बाबू मोशाय’ की मालिक भी हैं, जो टेलीविजन रियलिटी शो बॉक्स क्रिकेट लीग में दिखाई गई थी.

एमटी/एबीएम