मोतिहारी, 17 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के एकदिवसीय दौरे के क्रम में मोतिहारी आने वाले हैं. उनके दौरे को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. इसी बीच, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय Wednesday को प्रधानमंत्री मोदी के मोतिहारी के दौरे को लेकर यहां पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से विपक्ष को भय है. कांग्रेस और तेजस्वी यादव का इस साल होने वाले चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आ रहे हैं. अब तक वे 52 बार बिहार आ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने न केवल बिहार के विकास की गति बढ़ाई है बल्कि अलग से तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है.”
उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को जो गति मिली है, वह प्रधानमंत्री के सहयोग और मार्गदर्शन में मिली है. विकास योजनाओं को नीतीश कुमार धरातल पर उतार रहे हैं. प्रधानमंत्री जब बिहार आते हैं तब सौगात लेकर आते हैं, फिर भी पता नहीं विपक्ष को क्यों तकलीफ हो रही है. यह तो अच्छी बात है. लेकिन, राजद तो परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इतनी भीड़ जुटती है कि विपक्ष वाले घबरा गए हैं.
वहीं, बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोतिहारी में 7,217 करोड़ रुपए की राशि से विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वे बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और Chief Minister ने बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. उनके मन में बिहार बसता है और राज्य की जनता उनके प्रेम के लिए आभारी है. प्रधानमंत्री की यात्राओं से बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास को लगातार ऊर्जा मिली है.
–
एमएनपी/एससीएच/एबीएम