जनता जिसके साथ होती है सरकार उसकी बनती है : नित्यानन्द राय

पटना, 9 मार्च . केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को कहा कि जनता जिसके साथ होती है सरकार उसकी बनती है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था व्यक्त कर चुकी है. बिहार की जनता को प्रदेश के विकास के लिए और नौजवानों को रोजगार देने के लिए पीएम मोदी की पहल पर भरोसा है.

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “बिहार की जनता एनडीए के साथ है. एनडीए का जनाधार बहुत मजबूत और बड़ा है. राजद के नेता जो कुछ कह लें उससे फर्क नहीं पड़ता है. एनडीए विकास की राजनीति करती है. भाजपा को देश की संस्कृति, परंपरा और विरासत पर विश्वास है. हम सभी जानते हैं कि देश की संस्कृति और संस्कार, विरासत अपने सनातन के आधार पर खड़ा है. राजनीति में इसका विरोध तुष्टिकरण और वोट के लिए किया जाता है. भाजपा रोटी की भी बात करती है और राम की भी बात करती है.”

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. भाजपा विकास और विरासत दोनों की बात करती है. बिहार के लोगों को विकास चाहिए. 15 सालों तक राजद शासनकाल को देखा है, वही विरासत तेजस्वी यादव को भी मिली है. इन्हें विकास से मतलब नहीं, जंगल राज तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का जो उनका संस्कार है उससे वे बाहर नहीं जा सकते हैं. बिहार के लोगों को एनडीए पर विश्वास है इसलिए एनडीए की सरकार बनेगी.

विपक्ष द्वारा आरक्षण को लेकर घेरे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरक्षण मजबूत तब हुआ जब ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला. लालू यादव जब सत्ता सुख भोग रहे थे तब तो इसे संवैधानिक दर्जा नहीं दिया गया. जब तक पीएम मोदी हैं तब तक आरक्षण समाप्त नहीं हो सकता है. आरक्षण को लेकर संवैधानिक दर्जा देने और व्यवहारिक रूप से भी अगर कोई काम किया है तो वह पीएम मोदी हैं. एससी, एसटी के आरक्षण को भी पीएम मोदी ने बढ़ाया है, यह प्रावधान है. आज पिछड़ों के नाम पर वोट लेने वाली राजद लोगों को भरमाती है.

एमएनपी/एएस