बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर नित्यानंद राय ने चिराग पासवान को दी बधाई, सहयोगी दलों की मेहनत को सराहा

Patna, 15 नवंबर . बिहार चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की. चुनाव नतीजों के बाद एनडीए खेमे के नेताओं में खुशी का माहौल है. इस बीच Union Minister नित्यानंद राय ने Saturday को लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं Union Minister चिराग पासवान से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

Union Minister नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, Prime Minister Narendra Modi के आशीर्वाद और नेतृत्व में हमने जीत दर्ज की. Chief Minister नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम माझी समेत एनडीए की पूरी टीम और कार्यकर्ताओं ने अच्छा प्रदर्शन किया और बिहार की जनता ने हमें अपार आशीर्वाद दिया. जनता ने बहुमत देकर एनडीए को एक बार फिर Government बनाने की अनुमति दी. मैं चिराग पासवान को इस जीत की बधाई देने आया हूं.

नित्यानंद राय ने Government गठन की चर्चा पर कहा, “हमारी मुलाकात Political नहीं थी.”

लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “इस मुलाकात में कोई Political चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा कहा कि नित्यानंद राय हमारे अभिभावक हैं. इनका मार्गदर्शन और इनका साथ हमें लगातार चाहिए. अगर चुनावी दृष्टिकोण से देखें, इन्होंने पूरे कैंपेन को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया. आज जब हमने प्रचंड जीत हासिल की तो एक बार फिर मैंने मुलाकात कर नित्यानंद राय को धन्यवाद कहा.”

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा. पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही. प्रदेश की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 25 सीटें मिलीं.

एससीएच/डीकेपी