Patna, 28 अगस्त . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों द्वारा Prime Minister मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए दोनों पार्टियों को कटघरे में खड़ा करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से बिहार और देश के लोगों से माफी मांगने की बात कही.
उन्होंने कहा, “बिहार के लोग यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय Prime Minister पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से टिप्पणी की जाए.”
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे विपक्ष के नेता बनने के लायक नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के नाम पर देश के लोकप्रिय Prime Minister के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के लोगों ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को गाली-गलौज करने का मंच बनाकर रख दिया है. आजकल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संविधान की कॉपी जेब में लेकर घूम रहे हैं, लेकिन इन लोगों ने संविधान को मजाक बनाकर रख दिया है.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नहीं मालूम है कि Prime Minister का पद संवैधानिक है? Prime Minister पूरे देश के होते हैं, किसी पार्टी के नहीं?
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर तत्काल माफी मांगें, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी. बिहार के 14 करोड़ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है और इसका जवाब जनता देने के लिए तैयार है.
–
एमएनपी/एबीएम