नीतीश ने ‘खटारा’ बिहार को समृद्ध बनाने का काम किया : सम्राट चौधरी

पटना, 9 मार्च . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि “खटारा” बिहार को समृद्ध बिहार बनाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है.

राजधानी पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सम्राट चौधरी ने कहा, “हमने बिहार विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश किया. इस बजट में बिहार के किसान, नौजवान, युवा और रोजगार की पूरी चिंता की गई है.” उन्होंने कहा कि बिहार के बजट में किसानों की चिंता की गई है. किसान कैसे समृद्ध हो सकते हैं, इसकी बात की गई है.

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि साल 2005 से पहले बिहार बदहाल था. राज्य में पेयजल, बिजली, सड़क की व्यवस्था नहीं थी. बजट में किसानों के लिए खास ध्यान रखा गया है. कॉम्फेड और वेजफेड से संयुक्त रूप से सब्जियों के आउटलेट खोलने की बात कही गई है. इससे राज्य के किसानों को उनकी सब्जियों के उचित दाम मिलेंगे. इसके लिए प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का प्रसार सभी प्रखंडों में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के 302 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (पीवीसीएस) का गठन हो चुका है. सभी जिलों में कोल्ड स्टोरेज बनाने का काम किया जाएगा.

बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि छात्रों के लिए बजट में कई तरह के प्रावधान किए गए हैं. प्रदेश के 534 ब्लॉक हैं, जिसमें 300 ब्लॉक में डिग्री कॉलेज नहीं है. सरकार ने निर्णय लिया है कि 300 जिलों में डिग्री कॉलेज बनाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि बिहार में बेटी की शादी के लिए कन्या विवाह मंडप सभी पंचायतों में बनाने का काम किया जाएगा. गरीब अपनी बेटी की शादी अपने पंचायत में ही कर सकेंगे.

सम्राट चौधरी ने कहा कि महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाएगी और पिंक बसें भी चलाई जाएंगी. बसों में चालक और कंडक्टर भी महिलाएं होंगी. बिहार के सभी बस स्टैंड को चिह्नित कर बनाने का काम किया जाएगा. सभी चीजों को उद्योग से जोड़ा जाएगा. कई तरह की नीतियां बनाई जाएंगी.

उन्होंने कहा कि 1980 से 2005 के बीच कोई भी मेडिकल कॉलेज बिहार में नहीं बना. कांग्रेस और राजद की सरकारों में न मेडिकल कॉलेज खुले, न इंजीनियरिंग कॉलेज बिहार में खुले. इस दौरान दो पॉलिटेक्निक कॉलेज खुले हैं, वह भी राजद सुप्रीमो लालू यादव के इलाके में.

उन्होंने कहा कि “खटारा बिहार” को समृद्ध बिहार बनाने का काम नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने किया है.

रोजगार की चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही गई थी. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि 2007-08 से 45 करोड़ पेड़ लगाने का काम एनडीए की सरकार ने किया है. खेल के विकास को लेकर भी उन्होंने चर्चा की.

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राजद नाटक करने और परसेप्शन क्रिएट करने वाली पार्टी है. राजद जिसकी गोद में बैठी है, उसने मंडल कमीशन का भी विरोध किया था, जबकि हम लोगों ने उसका भी समर्थन किया था.

एमएनपी/एकेजे