Patna, 18 जून . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने नीतीश Government पर जमकर निशाना साधते हुए परिवारवाद को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से भाजपा और आरएसएस के लोगों से चल रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस की ही नीतियों और निर्णयों पर नीतीश Government चल रही है, हमारी इस बात को नीतीश कुमार के मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर उस पर मुहर लगा दी है. अब तो सीएमओ में भी आरएसएस कोटा से अधिकारियों का पदस्थापन हो चुका है.
Patna में पत्रकारों से बातचीत में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो यह जानना चाह रहे हैं कि और कौन लोग आरएसएस कोटा से हैं. यह Chief Minister को बताना चाहिए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “भूंजा पार्टी वाले तो ऐसे ही खुश हैं कि उन्हें ईश्वरीय वरदान मिल गया. संजय झा ने अपने बच्चों को फिक्स कर दिया, मंत्री अशोक चौधरी ने अपने बच्चों को फिक्स कर दिया. दीपक कुमार ने अपनी पत्नी को फिक्स कर दिया. निशांत कुमार राजनीति में आना चाहते हैं लेकिन यही भूंजा पार्टी वाले लोग साजिश के तहत उन्हें नहीं आने देना चाह रहे हैं. ये लोग Chief Minister नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि वे अचेत अवस्था में हैं.”
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों, जमाइयों और सबको सेट कर दिया. ये लोग निशांत कुमार को राजनीति में नहीं आने दे रहे, क्योंकि ये सत्ता का सुख भोग रहे हैं, रेवड़ी बांट रहे हैं. इन्हें ईश्वरीय वरदान मिल गया है, Chief Minister अचेत अवस्था में हैं. यही बिहार में हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इन लोगों का चिट्ठा जनता के सामने रखेंगे.
Prime Minister Narendra Modi के बिहार आगमन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “Prime Minister रोजगार बांटने, गरीबी खत्म या पलायन रोकने बिहार नहीं आ रहे हैं. Prime Minister पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई की बात करने भी नहीं आ रहे हैं. Prime Minister फिर से ठगने आ रहे हैं और लंबा चौड़ा भाषण देने आ रहे हैं. लालू यादव और हम लोगों को गाली देने आ रहे हैं.”
–
एमएनपी/एएस