नीतीश ने 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति प्रमाण पत्र

पटना, 21 अक्टूबर ( ). बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ी है. उन्होंने मधु कश्यप, गौतम कुमार, शोभा रानी, लाडली कुमारी, शिवेश कुमार झा, कोमल कुमारी, रीना कुमारी तथा रोशनी कुमारी को सांकेतिक रूप से नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों में 442 महिलाएं चयनित हुई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में प्रदेश में पुलिस की संख्या लगभग 42 हजार थी. इसके बाद पुलिस की बहाली की प्रक्रिया को तेज किया और अब पुलिस बल की संख्या 1 लाख 10 हजार हो गई है. वर्ष 2013 में पुलिस बल में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया, इससे पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ी.

उन्होंने कहा, “आज पुलिस बल में महिलाओं की संख्या लगभग 30 हजार हो गई है. देश के दूसरे राज्यों में पुलिस बल में महिलाओं की संख्या इतनी कहीं नहीं है. महिला थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति से महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत हो रही है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पुलिस बल की संख्या 2 लाख 29 हजार होनी चाहिए. अभी यह संख्या 1 लाख 10 हजार है. 21 हजार पुलिस बल की बहाली प्रक्रिया जारी है.

उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुये कहा कि शेष 78 हजार पुलिस बल की बहाली जल्द कराएं. अगले 6 महीने में बचे हुए पदों की बहाली प्रक्रिया पूरी करें. उन्होंने कहा कि हमने पुलिसिंग सिस्टम को ठीक किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना के कार्यों को दो भागों, केसों के अनुसंधान और विधि व्यवस्था को अलग-अलग किया गया, जिससे कार्यों का त्वरित और बेहतर ढंग से निष्पादन किया जा सके. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के अंतर्गत हम लोगों ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी. अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. 10 लाख लोगों को और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. 10 लाख नौकरी देने की जो बात कही गई थी, उसमें 7 लाख 16 हजार लोगों को नौकरी दी जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि सभी वर्गों एवं धर्मों के लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जा रहा है, इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से राज्य तरक्की कर रहा है. केंद्र सरकार भी बिहार को काफी सहायता दे रही है. सबके सहयोग से बिहार को विकसित प्रदेश बनाएंगे, बिहार और आगे बढ़ेगा.

कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को विभागीय शपथ तथा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मद्य निषेध की शपथ दिलाई. कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी तथा पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने भी संबोधित किया.

एमएनपी/