लालू यादव और सोनिया गांधी से कई गुणा बेहतर है नीतीश कुमार का स्वास्थ्य : केसी त्यागी

New Delhi, 16 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने विपक्ष के उन आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर दावा किया गया कि Chief Minister नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वो कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगातार असफल हो रहे हैं.

विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव से कई गुना बेहतर है. किसी को Chief Minister नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और उनके कार्यकाल में बिहार में अपराध घटा है. अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाता है.

चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर टीडीपी की ओर से लिखे गए पत्र पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि टीडीपी हमारी सहयोगी है और चुनाव आयोग को सुझाव देना उनका अधिकार है. जहां तक बिहार की बात है तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एसआईआर प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और 90 प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण हो चुका है, बाकी 10 प्रतिशत मतदाताओं का पंजीकरण तेजी से हो रहा है और समय सीमा की अवधि में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा, महादलित और दलित मतदाता राजद के मूल मतदाता नहीं हैं. ये वे वर्ग हैं, जिन्हें उन्होंने उपेक्षित किया है और जो नीतीश कुमार के समर्थक हैं.

दूसरी ओर, तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के जरिए लाखों वोट काटे जा रहे हैं. बिहार में कुल 7 करोड़ 90 लाख मतदाता हैं. भाजपा के निर्देश पर अगर 1 प्रतिशत मतदाताओं को भी काटा जाता है तो लगभग 7 लाख 90 हजार मतदाताओं के नाम कटेंगे. यहां हमने केवल 1 प्रतिशत की बात की है, जबकि इनका इरादा इससे भी अधिक 4-5 प्रतिशत का है.

डीकेएम/एबीएम