Patna, 1 जुलाई . BJP MP निशिकांत दुबे की ओर से कांग्रेस पर लगाए गए कथित फंडिंग के आरोपों पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी संगठन की फंडिंग में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का पैसा शामिल है, तो यह न सिर्फ एक गंभीर आरोप है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.
नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “अगर निशिकांत दुबे जी ने ऐसा आरोप लगाया है तो उनके पास इस बात के साक्ष्य भी होंगे. यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे संबंधित एजेंसी को वे साक्ष्य सौंपें ताकि जांच हो और देश की सुरक्षा को लेकर जरूरी कार्रवाई की जा सके.”
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राजद को ‘नमाजवादी’ बताया, इस पर सवाल किए जाने पर नीरज कुमार ने कहा कि कौन क्या बयान देता है, यह उसकी निजी प्राथमिकता हो सकती है, लेकिन बिहार में जो समाजवाद और न्याय के साथ विकास का मॉडल है, वह Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है. कोई चर्च में प्रार्थना करता है, कोई मस्जिद में नमाज अदा करता है, कोई मंदिर में भगवान शिव की पूजा करता है और कोई शिव तांडव का जाप करता है. यह सब भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार हैं. नीतीश कुमार का समाजवादी मॉडल वह है जहां दलित के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज होता है और Chief Minister उसे सैल्यूट करते हैं. यही है असली समावेशी लोकतंत्र.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार में थर्ड फ्रंट के गठन की घोषणा की. इस पर नीरज कुमार ने कहा कि ये सब हताश, निराश और परेशान आत्मा हैं. बिहार में नीतीश कुमार का मोर्चा ही एकमात्र वैध और सफल मोर्चा है. उन्होंने कहा कि कौन सा थर्ड फ्रंट? यहां तो सिर्फ एक ही मोर्चा है, नीतीश कुमार का. बाकी सब तो मनरेगा के श्रमिक की तरह हैं, जिन्हें जनता इस बार कोई काम नहीं देने वाली. बिहार की जनता जानती है किसने काम किया और कौन सिर्फ सियासी बयानबाजी करता है.
जेडीयू कार्यालय में Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए जाने पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये पोस्टर महिला उद्यमिता, रोजगार और विकास को केंद्र में रखकर लगाए गए हैं. दोनों नेताओं का मुस्कुराता चेहरा इस बात का प्रतीक है कि देश और बिहार मिलकर विकास की ओर बढ़ रहे हैं. यह पोस्टर केवल गठबंधन की राजनीति नहीं, बल्कि समावेशी विकास की सोच को दर्शाता है. कुछ लोग इसे Political निहितार्थ से जोड़कर जनता दल (यूनाइटेड) के विलय की बात कर रहे हैं, लेकिन यह गलत है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक नीतीश कुमार चाहेंगे, वे उन्हें Chief Minister के रूप में देखना चाहती है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल के रूप में, केंद्र में सम्माननीय Prime Minister और राज्य में माननीय Chief Minister के नेतृत्व में हमारा गठबंधन मजबूत है.
–
पीएसके/एबीएम