नीतीश कुमार 14 नवंबर के बाद एनडीए में सार्वजनिक रूप से नहीं दिखेंगे: सांसद संजय यादव

Patna, 3 नवंबर . राजद सांसद संजय यादव ने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वे 14 नवंबर के बाद एनडीए में सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं देंगे. उन्होंने Patna में हुई रोड शो को लेकर कहा कि संदेश साफ है कि 14 नवंबर के बाद Chief Minister नीतीश कुमार एनडीए नेताओं के बीच सार्वजनिक रूप से दिखाई भी नहीं देंगे.

राजद सांसद संजय यादव ने कहा कि Prime Minister बार-बार कह रहे हैं कि एनडीए की Government बनेगी और उसमें कहीं भी Chief Minister का नाम नहीं है. यहां गठबंधन की राजनीति पढ़ने की जरूरत नहीं है, यह स्पष्ट है कि 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार एनडीए में सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं देंगे.

उन्होंने कहा कि वैसे नीतीश कुमार 14 नवंबर के बाद दिखाई देंगे या नहीं, हमें इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है. बस बिहार में अगली Government एनडीए नहीं बना रही है. प्रदेश की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की Government बनाने जा रही है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तालाब में मछली पकड़ने को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर राजद सांसद संजय यादव ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार में हैं. मीडिया को भाजपा के नेताओं से सवाल करना चाहिए कि देश में बहुत काम है और वे बिहार में हैं. मुख्यमंत्रियों से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक बिहार में डेरा डाले हुए हैं.

राहुल गांधी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अच्छे स्विमर हैं. उन्होंने गांव में एक पोखर में मछली पकड़कर दिखाया कि वह आम आदमी तक पहुंचने का दम रखते हैं. क्या भाजपा के नेता तालाब में उतर सकते हैं?

राहुल गांधी ने मल्लाह समाज के साथ तालाब में मछली पकड़ी और दिखाया कि उन्हें कोई भी काम करने से परेशानी नहीं है. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है. हर चीज में भाजपा के लोगों को नकारात्मक बातें ही ढूंढनी हैं. कुछ जगहों पर उन्हें सकारात्मक बातें भी खोजनी चाहिए.

डीकेएम/वीसी