नीतीश कुमार बिहार को अंधेरे से उजाले की ओर ले गए: नीतीश मिश्रा

New Delhi, 7 सितंबर . बिहार सरकार में मंत्री नीतीश मिश्रा ने Chief Minister नीतीश कुमार के 20 साल के शासन की सराहना करते हुए कहा कि वे अंधेरे में डूबे बिहार को उजाले की ओर ले गए.

मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा लिखित किताब ‘बिहार है तैयार’ का Sunday को विमोचन हुआ. इस किताब के लेखक और सरकार में मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस किताब में Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से लेकर 2025 तक जो बदलाव हुए उसका उल्लेख किया गया है.

से बातचीत के दौरान मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपनी पुस्तक ‘बिहार है तैयार: बदलाव की एक यात्रा 2005-2025’ के बारे में से बातचीत में बताया कि इस किताब में उन्होंने 2005 से 2025 तक बिहार में हुए बदलावों के साथ-साथ भविष्य की संभावनाओं और विकसित भारत में बिहार के योगदान को विस्तार से उल्लेखित किया है.

उन्होंने अपने निजी अनुभवों के आधार पर किताब लिखी, जिसमें 1990 के दशक के बिहार के कठिन दौर, जब राज्य की बुनियादी संरचना चरमराई हुई थी और उस समय की चुनौतियों का जिक्र किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पाठकों को उस दौर की याद दिलाएगी और साथ ही यह भी दर्शाएगी कि कैसे 2005 में Chief Minister नीतीश कुमार को अंधेरे में डूबा बिहार मिला था, जिसे अब उड़ान के लिए तैयार किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस किताब में बिहार के विकास, नए निवेश और रोजगार के अवसरों की संभावनाओं पर भी जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस किताब में मैंने अपने 25 वर्षों के चुनावी राजनीति के अनुभव को सरल भाषा में साझा किया है, ताकि यह पुस्तक आम लोगों को पसंद आए और बिहार के पिछड़ेपन से प्रगति की ओर बढ़ने की कहानी को समझने में मदद करे.

इस किताब को लेकर Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि यह पुस्तक बिहार की विकास यात्रा को वर्ष 2005 से 2025 तक की कालावधि में समाहित करती है. इसमें उल्लेख है कि किस प्रकार दूरदर्शी नेतृत्व, ईमानदार प्रशासन और बिहारी जनमानस की अटूट इच्छाशक्ति ने बीते दो दशकों में राज्य में सकारात्मक बदलाव की ऐतिहासिक यात्रा को संभव बनाया.

डीकेएम/डीकेपी