नीतीश कुमार ने बीमा भारती पर कसा तंज, कहा- इनको तो बोलना ही नहीं आता

पटना, 23 अप्रैल . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया सीट से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा के समर्थन में भवानीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा को वोट देने की अपील की. इस बीच, उन्होंने पूर्णिया से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि बीमा भारती पहले हमारी पार्टी में थीं.

नीतीश कुमार ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे मंत्री बना दीजिए, लेकिन उन्हें तो बोलना ही नहीं आता था. अब वो उस तरफ (इंडिया गठबंधन) चली गई हैं. हमने उनको बोलना सिखाया. उन्हें राजनीति के दांव-पेंच सिखाए, लेकिन अब वो वहां चली गईं. लिहाजा, आप लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि आप लोग ऐसे लोगों पर भरोसा मत कीजिए.”

इस बीच, उन्होंने सभा को संबोधित करने के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत कराया और लोगों से कहा कि अगर आप हमें मौका देते हैं, तो एक बार फिर से चौतरफा विकास की बयार बहेगी.

पूर्णिया के बाद मुख्यमंत्री किशनगंज में जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ भी हुआ है, उसे हम लोगों ने ही पूरा किया है.

इस दौरान, उन्होंने बिहार के जंगलराज की भी बात की. उन्होंने कहा कि यह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में आए दिन हिन्दू-मुसलमानों के बीच लड़ाई होती थी, जिसे हमने समाप्त करवाया. 2020 तक हमने 8 लाख नौकरी दी और 2025 तक और दस लाख नौकरी देंगे.

एसएचके/