बिहार में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति प्रकिया जल्द : नीतीश कुमार

पटना, 9 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की घोषणा की है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को अब सभी सरकारी सेवाओं और संवर्गों के सभी स्तरों पर सीधी नियुक्तियों में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा. यह निर्णय न केवल नियमित नियुक्तियों पर लागू होगा, बल्कि संविदा और आउटसोर्सिंग के आधार पर होने वाली भर्तियों में भी प्रभावी होगा.

Chief Minister नीतीश कुमार ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 1 लाख 51 हजार 579 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इन रिक्तियों को विभिन्न चरणों में भरा जाएगा. इस दौरान बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि उपलब्ध रिक्तियों को शीघ्र भरने की कार्रवाई की जाए, ताकि युवाओं, विशेषकर महिलाओं को इसका लाभ मिल सके. यह निर्णय बिहार सरकार के महिला सशक्तीकरण के प्रति संकल्प को दर्शाता है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “आप सबको पता है कि अब बिहार राज्य की सभी सरकारी सेवाओं/ संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में सिर्फ बिहार राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में 1 लाख 51 हजार 579 रिक्तियों के नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.”

उन्होंने आगे लिखा, “विभिन्न चरणों में होने वाली इन नियुक्तियों में भी बिहार राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ अनुमान्य होगा. साथ ही संविदा या आउटसोर्स पर होने वाली नियुक्तियों में भी बिहार राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही इसका लाभ मिलेगा. सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां रिक्तियां उपलब्ध हैं, उन सभी रिक्तियों को भरने की कार्रवाई शीघ्र की जाए ताकि युवाओं को इसका लाभ मिल सके. हमलोग राज्य में महिला सशक्तीकरण एवं समाज में महिलाओं की सक्रिय एवं सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति संकल्पित हैं.”

एकेएस/एबीएम