पटना, 30 नवंबर . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने शनिवार को से बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकल रहे हैं.
दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि साल 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसमें पंचायती राज और नगर निगमों जैसे स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण देना शामिल है. आज, महिलाएं पंचायतों की मुखिया, वार्ड सदस्य और नगर पार्षद के रूप में स्थानीय शासन में प्रमुख भूमिका निभाती हैं. यह सब सीएम नीतीश कुमार के प्रयासों की बदौलत है. जीविका दीदी के मॉडल को देश ने सराहा है. जीविका दीदी को लेकर आजीविका योजना चलाई जा रही है. बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. लड़कियां घर से निकलकर स्कूल जा रही हैं.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य महिलाओं को और अधिक सम्मान देना है क्योंकि आधी आबादी को भी जीने का बराबर का हक है.
भाजपा नेता ने कहा, “सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी करके महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी दूर कर दी. शराबबंदी से पहले घरों में शराब को लेकर मारपीट होती थी. महिलाओं ने शराबबंदी के फैसले का समर्थन किया.
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान न भेजने के बीसीसीआई के फैसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह इस फैसले का समर्थन करते हैं. दुनिया में कहीं भी कोई भी खेल आयोजन हो, उसमें शामिल देशों के बीच परस्पर सम्मान होना चाहिए.
बीसीसीआई ने पाकिस्तान में सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा है कि वहां खेलने के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी.
–
डीकेएम/एकेजे