![]()
Patna, 19 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद अब नई Government बनाने की औपचारिकता की जा रही है. इस बीच, एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार Wednesday को राजभवन पहुंचे और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने Governor से Government बनाने का भी दावा पेश किया.
नीतीश कुमार एनडीए के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और Governor आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद उन्होंने एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपकर Government बनाने का दावा पेश किया.
इससे पहले विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायक और कई बड़े नेता शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने Chief Minister नीतीश कुमार को नेता चुनने पर बधाई दी.
नीतीश कुमार 10वीं बार Chief Minister पद की शपथ लेंगे. Patna के गांधी मैदान में Thursday को नई Government का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में आम आदमी से लेकर वीआईपी के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है. इस शपथ ग्रहण समारोह में Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.
एक दिन पहले बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Tuesday को गांधी मैदान पहुंचकर नई Government के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) ने 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.
–
एमएनपी