लालू के ‘जंगल राज’ को खत्म कर ‘सुशासन की सरकार’ लाए नीतीश कुमार : रामदास आठवले

Mumbai , 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए Union Minister रामदास आठवले ने कहा कि बिहार का जनादेश देश की मजबूत लोकतांत्रिक परंपरा को दर्शाता है.

उन्होंने कहा, “हमारे देश में लोकतंत्र बहुत मजबूत है. हर नागरिक को मतदान का अधिकार है और किसे वोट देना है, यह पूरी तरह मतदाता के विवेक पर निर्भर करता है. इस बार बिहार की जनता ने विकास को चुनकर अपना संदेश स्पष्ट कर दिया है.”

आठवले ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा बिहार के लिए घोषित नए पैकेज के बाद राज्य में विकास की गति और तेज हुई है. उनका कहना था कि देश के विकास के साथ-साथ बिहार भी लगातार आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के जंगल राज को खत्म कर बिहार में लोकतंत्र और विकास की Government स्थापित की. इसी कारण इस बार बिहार की जनता ने रिकॉर्ड मतदान किया है. जनता ने स्थिरता और प्रगति को प्राथमिकता दी है.”

आठवले ने एनडीए के प्रदर्शन को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि गठबंधन 190 से 195 सीटों तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर लगातार 10वीं बार Chief Minister बनेंगे.

Union Minister ने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है और आने वाले दिनों में यह डबल इंजन डबल रफ्तार के साथ और तेजी से आगे बढ़ेगा. उनके मुताबिक, बिहार के वोटरों ने इसी भरोसे के साथ अपना जनादेश दिया है.

चुनाव के रुझानों पर बोलते हुए आठवले ने कहा कि परिणाम साफ तौर पर दिखा रहे हैं कि जनता ने स्थिर, सुरक्षित और विकास-उन्मुख शासन को चुना है. उन्होंने कहा कि बिहार में जनता का उत्साह और भारी वोटिंग इस बात का संकेत है कि लोग अपने बेहतर भविष्य के लिए निर्णायक फैसले ले रहे हैं.

वीकेयू/एएस