‘प्रगति यात्रा’ में नीतीश कुमार को मिल रहा लोगों का साथ : अशोक चौधरी

पटना, 17 जनवरी . बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है और वे इससे जुड़ रहे हैं. विपक्ष के लोग इसी बात को लेकर परेशान हैं कि कैसे उनके साथ लोग जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास करने के लिए कुछ नहीं बचा तो वे नीतीश कुमार पर निजी हमले कर रहे हैं, उनके स्वास्थ्य को मजाक बनाया जा रहा है.

अशोक चौधरी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से 20 साल छोटा हूं, लेकिन जितना मुख्यमंत्री रोजाना काम करते हैं, हम लोग भी नहीं कर सकते. वह सुबह पांच बजे उठ रहे हैं और रात 11 बजे तक काम कर रहे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को कहा जा रहा है कि वह बीमार हैं. मैं यह समझता हूं कि विपक्ष नीतीश कुमार पर निजी हमले कर सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहता है.

आरजेडी की कार्यकारिणी की बैठक पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राजद 20-25 सीट पर सिमट जाएगी. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खगड़िया में था. वहां मैंने देखा कि उन्हें देखने के लिए सड़कों पर लोगों का सैलाब आया था. एनडीए को भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. मुझे लगता है कि 2010 से भी बुरा हाल राजद गठबंधन का होने वाला है.”

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में अशोक चौधरी ने कहा, “तीन दशकों से कांग्रेस बिहार में अपनी राजनीतिक मौजूदगी के लिए राजद पर निर्भर रही है. जब राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, तब लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं. उन्हें लगा था कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस बिहार में अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी क्योंकि कांग्रेस के पास खोने के लिए अब कुछ नहीं बचा था. हालांकि, इन उम्मीदों के बावजूद स्थिति नहीं बदली है. जब तक कांग्रेस बिहार में अपने पैरों पर खड़ी होकर संघर्ष नहीं करती, तब तक लालू प्रसाद यादव अगले 50 साल में भी कांग्रेस को यहां पनपने नहीं देंगे.”

डीकेएम/एकेजे